फॉलो करें

गोपाष्टमी पर शिलचर गौशाला में गौपूजन हवन एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया

139 Views
आज दिनांक २०/११/२३ को गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर सिलचर गोशाला प्रांगण में गोपुजन, यज्ञ/ हवन ,पूजन के साथ गोपाष्टमी मनाई गई। पुजारी श्री सीताराम जी ने पूजन एवम हवन कार्य संपन्न करवाया जिसमे मुख्य यजमान विष्णु प्रसाद व बबिता अग्रवाल सहित ९ जोड़ा एवम अनेक भक्तो ने पूजन वह हवन में सम्मिलित हुए । पूजन पश्चात  खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया। लगभग २०० गोभक्तों ने  प्रसाद ग्रहण किया।  श्री गिरजा शंकर अग्रवाल ने गोपाष्टमी को सायवाल 2 राठी 4 देशी 1 तथा दो बच्चे टोटल 9 गौधन दान किया। छह रबर मेट तथा हरियाणा से भुसा भी मंगवाकर दान किया। उन्हें विधिवत संकल्प के साथ दान करवाया गया।  अध्यक्ष श्री ईश्वर उभाड़िया ने सभी गोभक्तो का स्वागत वह अभिवादन किया। श्री गिरजा शंकर अग्रवाल का आभार व्यक्त किया जिन्होंने गौधन दान किया। गोपाष्टमी पर विशेष कार्यक्रम,महाप्रसाद व मेले का आयोजन दिनांक 3/12/23, रविवार को गोशाला प्रांगण में आयोजित होगा जिसमे सभी गोभक्तो को गोशाला पधारकर प्रसाद ग्रहण करना एवं मेले का आनंद लेने हेतु सचिव राजेश गुलगुलिया ने निवेदन किया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल