फॉलो करें

गौशाला में नॉर्थ ईस्ट टेक्सटाइल एक्सपो का शुभारंभ प्रदर्शनी के पहले दिन पूर्वात्तर से पहुंचे छोटे बड़े व्यापारी

58 Views
गुवाहाटी, 18 मई। आठगांव स्थित श्री गौहाटी गौशाला के वृंदावन गार्डन प्रांगण में इंटरनेशनल ट्रेड कॉर्पोरेशन (आईटीसी) की ओर से पहली बार नॉर्थ ईस्ट टेक्सटाइल एक्सपो 2024 का आज शुभारंभ हुआ। इस एक्सपो का उद्घाटन असम टेक्सटाइल मर्चेंट्स एसोसिएशन (आत्मा) के अध्यक्ष शुभकरण मालू ने किया। इस मौके पर आत्मा के सचिव नरेश कासलीवाल, उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, आयोजक आईटीसी मृणाल गिनेरीवाल, विक्रम मोदी, निमेश गिनेरीवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। आयोजकों ने बताया कि पूर्वोत्तर के इतिहास में पहली बार पानीपत के कई बड़े मैन्युफैक्चर्र इस नॉर्थ ईस्ट टेक्सटाइल एक्सपो में हिस्सा ले रहे हैं। आज से शुरू हुए इस तीन दिवसीय एक्सपो की विशेष बात यह है कि इसमें ब्लैंकेट, बेडशीट, क्विल्ट, बेड कवर, हैंडलूम गुड्स, होम फर्निशिंग आदि एक छत तले छोटे-बड़े व्यापारियों के लिए उपलब्ध है। इसमें असम सहित पूर्वोत्तर के सभी छोटे बड़े व्यापारी अपने कारोबार को और अधिक गति देने के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान बी2बी मीट का आयोजन भी किया जाएगा, जिसके जरिए असम सहित पूर्वोत्तर के छोटे बड़े व्यापारियों को सीधे पानीपत के मैन्युफैक्चर के साथ बातचीत व कारोबार करने का सुनहेरा मौका मिलेगा। इस एक्सपो के माध्यम से यहां के व्यापारियों को न केवल अपने व्यापार को बढ़ाने का मौका मिलेगा, बल्कि कई अनदेखे उत्पादों को भी जाचने परखने का मौका मिलेगा। आयोजकों ने बताया कि पानीपत की तीस से अधिक बड़े मैन्युफैक्चर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने आशा जताई कि इस तीन दिवसीय नॉर्थईस्ट टेक्सटाइल एक्सपो से असम सहित पूर्वोत्तर के सभी छोटे बड़े व्यापारियों को लाभ मिलेगा। पूर्वोत्तर में पहली बार आयोजित होने वाले इस एक्सपो को लेकर पूर्वोत्तर के व्यापारियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल