39 Views
गुवाहाटी, 21 जनवरी (हि.स.)। गाैहाटी हाई काेर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश कार्डक एटे और अतिरिक्त न्यायाधीश मृदुल कुमार कलिता ने आज हाई काेर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की। मंगलवार काे मुख्य न्यायाधीश के कोर्ट कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश विजय विष्णोई ने दोनों जस्टिसाें को शपथ दिलाई।