चंद्रनाथपुर ऑटो रिक्शा मालिक संघ ने ७५वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रंगारंग ऑटो बाहन रैली का आयोजन किया

0
100

चंद्रनाथपुर ऑटो रिक्शा मालिक संघ ने ७५वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रंगारंग ऑटो बाहन रैली का आयोजन किया.

सत्यब्रत चक्रबर्ती, बरखोला 16 अगस्त: बरखोला के चंद्रनाथपुर ऑटो रिक्शा मालिक संघ ने स्वतंत्रता की ७५वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सोमवार १५अगस्त को रंगारंग जुलूस का आयोजन किया। इसमें लगभग ५० स्थानीय ऑटो रिक्शा बाहन शामिल हुये। चंद्रनाथपुर के प्रमुख व्यवसायी अंबिका प्रसाद साउ जी ने उस दिन सुबह ७.३० बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

यह रैली चंद्रनाथपुर रेलवे स्टेशन से शुरू होते हुए बिक्रमपुर चाय बागान, जरुलतला आईओसी, नीलचारा से होकर गुज़रते हुए अंत में बाबूर बाजार से होते हुए चंद्रनाथपुर स्टैंड आकर समाप्त हुआ। उसदिन के रैली में चंद्रनाथपुर के प्रमुख व्यवसायी अनूप कुमार साउ ,मोंटू भूमिज, बप्पा दास, काजल देव, रामू दास गुप्ता, चंद्रनाथपुर गांव पंचायत के साथ-साथ इस ऑटो रिक्शा संघ के अध्यक्ष गणेश सिंह, विष्णु सरकार, विक्रम देव, विश्वजीत रॉय, विद्युत रॉय कुणाल बर्मन सहित और अन्य सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here