चलो कुछ नियारा‌‌ करते है फाउन्डेशन करीमगंज ने नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण शुरू किया

0
150
चलो कुछ नियारा‌‌ करते है फाउन्डेशन करीमगंज ने नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण शुरू किया
फाउंडेशन की करीमगंज जिला समिति के नवनियुक्त सह सचिव हुजैल अहमद ने फाउंडेशन की ओर से नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया।
उनके इस निर्णय की फाउन्डेशन के असम राज्य समिति के अध्यक्ष नितिन कुमार जी, महासचिव कुशल बारई जी और सह महासचिव प्रीतेश तिवारी जी ने तहे दिल से सराहना की।
असम राज्य समिति के‌ अध्यक्ष नितिन जी ने कहा कि राज्य समिति इस मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र को आगे बढ़ाने का काम करेगी ताकि छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा सके।।
तथा राज्य समिति के सह-महासचिव प्रीतेश जी ने‌ बताया कि वे बहुत जल्द करीमगंज का दौरा कर प्रशिक्षण केंद्र पर‌ विजिट करेंगे‌ और‌ छात्रों से भी मुलाकात करेंगे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here