चाय जनजाति कल्याण समिति ने लखीपुर के विधायक कौशिक राय को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की

0
177
चाय जनजाति कल्याण समिति ने लखीपुर के विधायक कौशिक राय को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की
चाय जनजाति कल्याण समिति की ओर से बराक वैली के एकमात्र हिंदीभाषी एवं चाय जनजाति के लखीपुर के विधायक कौशिक राय जी को असम सरकार के नए मंत्री मंडल में शामिल करने का मांग उठी है।
समिति का कहना है कि कौशिक राय जी पिछले 15 सालों से समाज सेवा से निस्वार्थ भाव से जुड़े हुए हैं। वे जात पात का भेदभाव ना रखते हुए हर व्यक्ति की सहायता के लिए खड़े हो जाते हैं। उनके जैसा उदार मानसिकता और पर सेवा में तत्पर रहने वाले विधायक अगर मंत्री मंडल में रहे तो समाज की बेहद उन्नति कर पाएंगे।
इसीलिए हमारा यह संगठन बराक वैली के हर चाय बागान और गांव की ओर से असम सरकार के पास यह मांग करता है कि कौशिक राय जैसा कर्मठ, सक्रिय, उदार मानसिकता वाले व्यक्ति को अपने मंत्री मंडल में शामिल कर बराक बासी का मान रखे।
हाइलाकांडी से जारी  प्रेस विज्ञप्ति में राजू रविदास, बलिराम नुनिया, रमेश बड़ाइक, राजू कैरी, कृष्ण मोहन तांती ने हस्ताक्षर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here