96 Views
कोकराझार, 3 अप्रेल। छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीघुली की दादगिरी समवाय द्वारा भारत-भूटान पिलर संख्या-169/5 से लगभग 1.2 किलोमीटर भारत की ओर बी०आई०टी० चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग के दौरान भूटान से भारत की ओर आ रहे वाहन संख्या AS-01-AD-3249 को रोक कर पूछ-ताछ व चेकिंग की गई। जिसमें अवैध तरीके से भूटनी शराब लाते हुये पाया गया एवं इससे सबन्धित दस्तावेज मागे जाने पर चालक द्वारा किसी भी प्रकार की दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया। तदोपरान्त भूटानी शराब व वाहन चालक को गिरफ्तार कर कस्टम ऑफिस हातिसार को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया। छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लगातार भारत भूटान सीमा पर गश्ती एव चौकसी के कारण तस्करों की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफल हुई है।