फॉलो करें

छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने किया भारी मात्रा में इमारती लकड़ी जब्त ।

167 Views
कोकराझार 16 दिसम्बर। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीगुली के कमांडिंग अधिकारी के मार्गदर्शन में बाह्य सीमा चौकी नहारानी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीमा चौकी सरलपारा, नहारानी एव वन विभाग उल्टापानी के साथ मिलकर भारत भूटान पिलर संख्या-155 से लगभग 4 किलोमीटर भारत की तरफ पुलिस पोस्ट बिसमूरी एरिया में मिली गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल व वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा खोकोन स्वान टीमवर- 103.98 सी०एफ०टी० तथा 13.68 वांसुक प्लैंक को जब्त किया। जब्त किये गये लकड़ी को वन विभाग उल्टापनी को अग्रिम कार्यवाही हेतू सूपूर्त कर दिया गया। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा लगातार भारत भूटान सीमा पर भारतीय वन क्षेत्रों में गस्ती एवं चौकसी के कारण तस्करों की गलत गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफल हुई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल