फॉलो करें

छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने किया भूटानी मदिरा को जब्त।

124 Views
कोकराझार , 17 मई :   सशस्त्र सीमा बल की छठीं वाहिनी की चौकी दादगिरी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय भारत-भूटान सीमा स्तंभ संख्या-169/5 से 20 मीटर भारत की ओर भारत भूटान गेट के पास वाहन चेकिंग के दौरान भूटान से भारत की ओर आ रहे यामाहा स्कूटी (रजिस्ट्रेशन न. AS-26-E-7638) को संदेहात्मक तौर पर रोक कर वाहन चालक से पूछ-ताछ व चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान उक्त वाहन में भूटानी ब्लैक माउन्टेन व्हिस्की-05 बोतल, भूटानी रॉयल ट्रीपल एक्स रम 05 बोतल, सुपर स्ट्रांग बियर-32 बोतल एवं भूटानी सोफी-02 बोतल पाया गया। जब मदिरा से संबंधित दस्तावेज की मांग की गई तो वाहन चालक किसी प्रकार के दस्तावेज, चेकिंग टीम को प्रस्तुत नहीं कर पाया। वाहन चालक की पहचान नाम- प्राण बासुमतारी, पिता-श्री सौकोला बासुमतारी, उम्र-26 वर्ष, ग्राम-नीजलागुरी, पोस्ट-शांतीपुर, थाना-रूनीखाता, जिला-विरांग, (असम) के रूप में की गई। तदोपरांत उक्त मदिरा को जब्त किया गया और जब्त की गई अवैध मदिरा व यामाहा स्कूटी सहित चालक को लैंड कस्टम ऑफिस हातीसार को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपूर्द किया गया। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा लगातार चलाये गये प्रचालन गतिविधियों के कारण भारत-भूटान सीमा पर तस्करों की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगा है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल