72 Views
कोकराझार 10 मई। छठी वाहिनी स०सी०ब, रानीगुली के बाह्य सीमा चौकी नहरानी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय भारत-भूटान सीमा स्तंभ से भारत की ओर उतरी सरलपारा के नजदीक सुपर मार्केट के पास नाका के दौरान अज्ञात चार साइकिल पर लादे बोरे में बंधा सामान पाया गया। जिसे एस०एस०बी० के जवानों द्वारा साइकिल पर लदे संदिग्ध सामान को चेक करने पर देखा गया कि साइकिल पर 438 बोतल भूटानी मदिरा अलग-अलग बक्सों में बंधा पाया गया। जिसे जब्त कर मदिरा सहित चारों साइकिलों को लैंड कस्टम ऑफिस हातीसार, दादगिरी को अग्रिम कार्यवाही हेतू सूपुर्द कर दिया गया।