173 Views
कोकराझार, 1 जून। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीगुली के कार्यवाहक कमांडेंट श्री लोकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 31/05/ 2023 को सीमा चौकी दादगिरी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बी०ओ०पी० दादागिरी, सोनापुर एवं वन विभाग रुनीखाता के कर्मचारियों ने मिलकर अंतर्राष्ट्रीय भारत भूटान सीमा के पिलर संख्या 168 से 135 किलोमीटर नजदीक नाकेधारा के जंगलो में संयुक्त गस्ती / सर्च अभियान चलाया। जिसमें देखा गया कि नाकेधारा जंगल में तीन टैक्टर ट्रॉली पर लदे (रिपोर्ट के अनुसार 300 सी०एफ०टी०) लकड़ी ले जाने के तैयारी हालत में रखा हुआ था। सशस्त्र सीमा बल के टीमों के द्वारा आस-पास जंगलों में वन अपराधियों की तलाश की गई लेकिन भाग जाने में सफल हुए भारी मात्रा में काटी हुई अवैध लकड़ियों व टैक्टर ट्रॉली को एस०एस०बी० के द्वारा जब्त कर लिया गया जिसका आनुमानित कीमत टैक्टर ट्रॉली सहित लगभग (रू- 28,90,000/-) अठाईस लाख नब्बे हजार रूपया आंकि गई है। जब्त कि गई अवैध लकड़ी व टैक्टर ट्रॉली को रुनीखाता वन विभाग ऑफिस को सौंप दिया गया। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा लगातार भागों में चालये गये प्रचालन गतिविधियों के कारण भारत-भूटान सीमा पर तस्करों की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगी है।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार