असम विश्व विद्यालय युनिट अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मुख्य द्वार पर मौन रखकर छतीसगढ़ बिजापुर में नक्सलियों द्वारा हमले में शहीद पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारत सरकार से कङी कार्यावाही करने की मांग की.
भारत माता की जय जय कार की, वही लाल उग्रवाद मुर्दाबाद के नारे लगाये. युनिट इंचार्ज सुचरिता राय, ताराशंकर गोस्वामी, गुड्डू नाथ, प्रश्मिता शर्मा, तन्मय नाथ, गोतम दास सहित अनेक सदस्यों ने हिस्सा लिया.