फॉलो करें

छोटा दुधपातिल गांव में दुर्गा पूजा मंडप निर्माण में बाधा उत्पन्न करने के आरोप का साधन ग्वाला ने किया खंडन

56 Views
प्रे.सं.बड़खोला ९अक्टुबर : बड़खोला विधानसभा क्षेत्र के छोटा दुधपातिल गांव में दुर्गा पूजा अस्थाई मंडप निर्माण में साधन ग्वाला द्वारा बाधा उत्पन्न को लेकर विगत ७ अक्टूबर को दुर्गा पूजा समिति ने काछाड़ के जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा था। उक्त ज्ञापन में अपने पर लगाया गया आरोप का खंडन करते हुए साधन ग्वाला ने बताया कि उनकी पैतृक जमीन के कुछ हिस्से पर कुछ वर्षों से दुर्गा पूजा के दौरान समिति के कार्यकर्ता उनके सहमति से अस्थाई मंडप बनाकर पुजा किया करते थे। परंतु वर्तमान में उनका वह जमीन का टुकड़ा वह अपनी निजी जरुरत के लिए उपयोग में लाने पर पुजा समिति उनपर मंदिर का जमीन कब्जाने का झुठा आरोप लगाया है, जबकि वह जमीन उनकी पुरखों की है। उन्होंने  कहा कि ६२ नं में भी स्कूल की जमीन पर पुजा होती है। उक्त स्कूल के नाम पर लगभग साढ़े छः बिघा जमीन है, जिसमें उसी गांव के नेपाल आंकुड़ा, जगन्नाथ आंकुड़ा,अभि आंकुड़ा,स्व, अधीर दास के लड़के, उज्वल दास, राधामोहन दास, रोसेंद्र दास आदि ने लगभग २ बिघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। साधन ग्वाला द्वारा  एक विचार सभा में स्कूल के उस अवैध कब्जे वाले जमीन के विषय पर बात उठाए जाने पर, उल्लेखित लोगों ने समिति के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर उन पर मंदिर का जमीन कब्जाने का झुठा आरोप लगाया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल