जमीन के दलालों पर शिंकजा, तीन गिरफ्तार

0
73
जमीन के दलालों पर शिंकजा, तीन गिरफ्तार

हाल ही में असम के मुख्यमंत्री ने राजस्व अधिकारी के सम्मेलन में स्पष्ट संदेश देते कहा था की राजस्व विभाग में चल रहे बिचौलियों का राज खत्म करने के लिए काम करना होगा। उसी कड़ी में आज दुमदुमा पुलिस ने नौ वकील के इजहार सन्दर्भ मे केस नम्बर 377/21,U/S120(B)/406/409/120/468/471 के तहत जोगेन महन्त(मंटु), वकील अहमद तथाा विजय साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आने वाले समय में देखना दिलचस्प होगा कि सरकार बाकी दलालों पर करवाई करती हैं की नहीं ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here