जयपुर में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस।

0
552

१२ जनवरी यानि मंगलवार को युवा पीढ़ी के आदर्श युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी की १५८वीं जयंती के शुभ अवसर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आसाम प्रदेश – जयपुर शाखा के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस।
मंगलवार सुबह ९ बजे परिषद कार्यकर्त्ताओं ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिकृति पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित किया।
सुबह ९:३० बजे एक विशाल भगवायात्रा निकाला गया । इस भगवायात्रा का शुभारंभ जयपुर बसस्टैन्ड से जयपुर राजाबाजार, नूतन बाजार ब्लाक मैदान होते हुए जयपुर बसस्टैन्ड में आकर समाप्त हुआ। लगभग ५ किलोमीटर इलाके का परिक्रमा किया गया।
इस भगवायात्रा में आर.सी.बी.पी.एच.एस.स्कुल के विद्यार्थी, वीनापाणि विद्यानिकेतन के विद्यार्थी, ब्लोसम अंग्रेजी विद्यालय के विद्यार्थी, युरेका इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, एवं बहुत सारे शिक्षा अनुरागीं भी शामिल हुए थे।
ये भगवायात्रा समाप्त हुआ लगभग १२:१५को।
इस भगवायात्रा समाप्त होने के बाद परिषद कार्यकर्ता द्वारा स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित थे परिषद कार्यकर्ता शाखा सभापति बाबुल विश्वास, सह-सभापति विभाष देव राय, शाखा मंत्री प्रसेनजीत पाल, सह-मंत्री मनजीत गोवाला, दीपु दास, परिषद कार्यकर्ता में से अनिर्बान दास, सुदीपा पाल, बाबली विश्वास, निमि बर्मण, सुस्मिता पाल, असीत दास, सुमित आचार्य, प्रिया चंद, शुभ्रजीत आचार्य, उत्तम कुमार सोम, सिद्धार्थ, मिटन राय, सुमित आचार्य प्रमुख।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here