

सर्देनदूं जया भट्टाचार्जी की बेटी जयीता भट्टाचार्जी ने वर्ष 2022 में पर्यटन और आतिथ्य प्रबंधन में एमबीए के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।
4 मार्च 2023 को असम विश्वविद्यालय सिलचर के 20वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर सम्मानित किया गया. जयीता मैट्रिक पास अच्छे नंबरों से होने के बाद लगातार बढत बनाकर असम विश्व विद्यालय में गोल्ड मेडल लेकर जहाँ अपने माँ बाप का नाम रोशन किया वही असम विश्व विद्यालय की प्रतिष्ठा को बढाया है.
भट्टाचार्य परिवार को इष्ट मित्रों रिश्तेदारों एवं शुभचिन्तको ने बधाइयाँ दी है.