Follow Us

जलसंपद मंत्री पियुष हजारिका का बरपेटा का बहरी सत्र दौरा, हर हाल मे सत्रो की रक्षाका दिया आश्वासन

6 Views

बरपेटा : राज्य के जलसंपद मंत्री पियुष हजारिका आज बरपेटा जिले के बहरी अंचल मे ब्रहमपुत्र नदी से हो रहे भूकटाव का भ्रमन कर जायजा लिए। बहरी में महापुरूष हरिदेव ने ऐतिहासिक सत्र की स्थापना की थी।ब्रहमपुत्र नदी के किनारे स्थित होने के कारण भूकटाव से सत्र का अस्तित्व संकट मे है। मंत्री हजारिका ने सत्र के भ्रमन करने के बाद लोगो को आशवस्त किया कि वे हर हाल मे सत्रो की रक्षा करेंगे। उन्होने ब्रहमपुत्र नदी का दिशा मोड़कर सत्र रक्षा करने की बात कही।इस अवसर पर चेंगा विधायक आश्राफुल हुसैन, बरपेटा विधायक आब्दुर कहीं अहम्द, बाघबर विधायक शेरमान अली आहम्द, उपायुक्त तेज प्रसाद भुसाल, असम औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष जितु तालुकदार और जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा उप- स्थित रहे। BhaskarMajhi, BarpetaRoad

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल