फॉलो करें

जल भराव की चपेट में गुवाहाटी

28 Views

गुवाहाटी, 06 अक्टूबर (हि.स.)। गुरुवार की रात हुई कुछ ही देर की बारिश में गुवाहाटी शहर जलमग्न हो गया। जल भराव की चपेट में गुवाहाटी इस तरह फंस गया कि आज सुबह से ही हर तरफ सड़कों पर जल जमाव और उसमें फंसी गाड़ियों का दृश्य नजर आ रहा है।

वैसे तो गुवाहाटी के अधिकांश हिस्सों में जल जमाव की स्थिति है। लेकिन, राजधानी के तरुण नगर, नवीन नगर, जू रोड, चांदमारी, नूनमाटी, जीएस रोड, हाथीगांव, गणेशगुड़ी, भेटापाड़ा, बेहारबारी आदि इलाकों में स्थिति जटिल बनी हुई है। लोगों के घरों में पानी घुसकर सामानों को बर्बाद कर चुका है।

प्रशासन द्वारा इस कृत्रिम बाढ़ की भयावहता को देखते हुए एक हेल्पलाइन नंबर 9365429314 जारी किए गए हैं।हर तरफ अफरा-तफरी की स्थिति देखी जा रही है। असम पुलिस और एसडीआरएफ की टीम किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड मे जनतायो का भीड़, फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड पीएमवाई और एनयुएलएम आदि आँचनी (योजना ) रूपान नहीं कर सकता – फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार शर्मा

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल