

आज दिनांक 18/3/23 को जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापुल में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) प्रथम वर्ष के प्रवेश हेतु चयन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। गौरतलब है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में संचालित एन सी सी कार्यक्रम 3 असम बटालियन एनसीसी सिलचर से संबद्ध है एनसीसी से संबंधित सभी गतिविधियों का संचालन कमांडिंग ऑफिसर एनसीसी के देख रेख में की जाती है। एनसीसी में प्रवेश के लिए कुछ सामान्य शारीरिक दक्षता की अर्हता निर्थरित है विद्यार्थियों के शारीरिक दक्षता का परीक्षण एनसीसी ऑफिसर के द्वारा किया जाता है इस वर्ष हवलदार सूर्य बहादुर थापा एवं शुक बहादुर राणा किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री अब्दुल अजीज एवं उपप्राचार्य श्री सुधाकर शुक्ला एवम् एनसीसी सीटीओ श्री विकास कुमार उपाध्याय मौजूद थे।