प्रे.सं.लखीपुर,२३, अगस्त : लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के जिरीघाट इलाके में, राष्ट्रीय राजमार्ग ३७ पर आज फिर बर्मीज सुपारी लेकर एक लॉरी चालक को जिरीघाट पुलिस ने धर दबोचा। जिरीघाट पुलिस ने मणिपुर से शिलचर की ओर आ रही लॉरी संख्या एन एल ०१ ए बी ७६९७ को रोककर तलाशी लेने पर ४० बोरी बर्मीज सुपारी मिली। पुलिस तुरंत बर्मीज सुपारी के साथ लॉरी चालक को गिरफ्तार कर जिरीघाट थाने ले आई। ट्रक ड्राइवर का नाम सिराज उद्दीन, बताया गया जो कालाईन निवासी है। शिलचर – इम्फाल राष्ट्रीय राजमार्ग ३७ ,लंबे समय से अवैध व्यापारियों के लिए गलियारा बन गया है। इस सड़क पर नशीली दवाओं, सुपारी और अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी करते हुए कई अवैध कारोबारी पुलिस के जाल में फंस चुके हैं। बुधवार की सुबह तलाशी के दौरान ४० बोरी बर्मीज सुपारी जब्त करने पर स्थानीय लोगों ने जिरीघाट पुलिस की सराहना की है।
हमारा ऐप डाउनलोड करें

- Admin
- August 23, 2023
- 11:52 pm
- No Comments
जिरीघाट पुलिस ने अवैध परमिट सुपारी के साथ लारी किया जप्त

Share this post: