जिला प्रशासन के तीसरे दिव्यांग पहचान शिविर का आयोजन संतोष कुमार राय कॉलेज में

0
149
जिला प्रशासन के तीसरे दिव्यांग पहचान शिविर का आयोजन संतोष कुमार राय कॉलेज में
 हाइलाकान्दि जिला प्रशासन एवं जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित एवं आयोजित दिव्यांग पहचान शिविर का तीसरा शिविर 23 अगस्त को संतोष कुमार राय कॉलेज में आयोजित किया गया। इस दिन जिले के अलग-अलग हिस्सों से लोग सुबह ७ बजे से पहले लाइन में आकर खड़े हो गए थे। इस दिन एक हजार से ज्यादा लोग आए थे। दिव्यांग की पहचान के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सुबह करीब 8:30 बजे से शुरू हुई और सुबह 10:30 बजे से डक्टर ने चेकअप करना शुरू किया। एक बयान में संतोष कुमार राय कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीष रॉय ने कहा कि इस दिन के शिविर में स्वयंसेवकों की भूमिका अतुलनीय है, स्वयंसेवकों ने लाइन मेइनटेन से लेकर रेजिस्टेशन तक सभी में अपना भूमिका निभाया । जिला प्रशासन द्वारा आयोजित शिविर के प्रभारी रजत चक्रवर्ती ने कहा कि यह पहली बार था, जब उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ मिलकर काम किया है और वह काम करके बहुत खुश हैं । रजत चक्रवर्ती ने और भी बताया कि शिविर में पंजीकरण की एवं चेकअप कि संख्या अन्य दिन की अपेक्षा अधिक थी। संतोष कुमार रॉय कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र तथा एनएसएस स्वयंसेवक राघव चंद्र नाथ ने एक बयान में कहा कि शिविर को सफल बनाने के लिए एनएसएस स्वयंसेवकों, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों और विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के स्वयंसेवकों ने मिलकर काम किया है। इस शिविर को सफल बनाने के लिए संतोष कुमार राय कॉलेज के प्राचार्य राजेन सिंह ने सभी की प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here