फॉलो करें

जेसीआई और लायंस के रंगीलो डांडियो में दिखा जबरदस्त उत्साह

30 Views
प्रेरणा प्रतिवेदन बरपेटा रोड, 8 अक्टूबर: नवरात्रि की धूम समग्र भारत के शक्ति पुजन करने वाले धर्मानुरागियों में चरम पर होती है ऐसे में असम के बरपेटा रोड के जेसीआई एवं लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में  गुजरात के पारम्परिक डांडिया रास के रूप में गत रविवार की शाम को बरपेटा रोड के लाल गोदाम  प्रांगण में गरिमामयी उपस्थिति के साथ सफलता पूर्वक सम्पादित हुआ। जेसीआई की अध्यक्ष जेसी स्नेहा खेमका एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन राजीव महेश्वरी ने उपस्थित सभी  का अभिनंदन करते हुए बताया कि- भारत विविधताओं का देश है तथा यहां जाति,धर्म और संस्कृति का यथोचित सम्मान है। असम भी इससे अछूता नहीं है यहां के युवाओं में अन्य संस्कृति का सम्मान तथा उनकी अच्छाईयों को आत्मसात करने का जज्बा है। कार्यक्रम में दोनों ही संस्थाओं के सदस्यों एवं परिजनों के अलावा स्थानीय बृहत्तर समाज से भी अच्छी संख्या में समाज बंधुओं ने उत्साह के साथ अंश ग्रहण कर कार्यक्रम की गरिमा बढाई। नवांगतुक को कोरियोग्राफर साहिल द्वारा डांडिया नृत्य करने की शैली भी तीन दिवसीय कार्यशाला द्वारा सिखाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत बरपेटा एस पी सुशांत विश्व शर्मा एवं एस एस बी 27  बटालियन के लेफ्टिनेंट कमांडर 1 धीरज सिह, एवं लेफ्टिनेंट कमांडेंट 2 सुजीत सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर करवाया गया। कोरियोग्राफर साहिल एवं उनकी टीम द्वारा आकर्षक गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात सार्वजनिक डांडिया नित्य आरंभ हुआ।
कार्यक्रम में गुवाहाटी के सुप्रसिद्ध डीजे पेंथर एवं एंकर आकाश सुर की जुगलबंदी ने माहौल को मनोरम बनाया तथा सभी को डांडिया रास में तल्लीन कर दिया। डांडिया रसिया बरपेटा वासी ने कार्यक्रम की दिल खोलकर प्रशंसा कर आयोजन कर्ता का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में डांडिया नृत्य प्रति समर्पण बढ़ाने तथा बेहत्तर प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओ का सम्मान करने के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए– जिनमें बेस्ट कपल के लिए पवन-कुसुम लालानी, बेस्ट डांस ग्रुप-  मालू एंड ग्रुप, बेस्ट फ्यूजन -रित्विका महेश्वरी (फीमेल) भव्य बांठिया (मेल ) मोस्ट एनर्जेटिक डांस- सुरभि शर्मा (फीमेल) सूरज राठी (मेल) ,बेस्ट सीनियर सिटीजन– गोपाल जी सारडा, बेस्ट मदर एंड किड पूजा- भाविका खेतावत,बेस्ट किड परफॉर्मेंस- दार्षिक मोर,बेस्ट ड्रेस किड- आदित चौधरी , बेस्ट ड्रेस- अमित धीरासरिया (मेल) रितिका चौधरी (फीमेल) ने प्राप्त किया।
दोनों संस्थाओं के सदस्यों ने आकर्षक  गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में  प्रायोजकों की भूमिका के साथ साथ संयोजक समिति के सदस्य जेसी आयुषी केडिया,जेसी राधिका मोर, जेसी आशा सराफ , लायन पूनम चाचान, लायन रितु माहेश्वरी, लायन विनीता अग्रवाल एवं दोनों संस्थाओं के  सभी सदस्यों का रचनात्मक सहयोग रहा।
अंत में जेसीआई बरपेटा रोड एवं लायंस क्लब की सचिव जैसी स्वीटी सराफ एवं लायंस कुसुम मोर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा- कार्यक्रम के प्रति समाज बंधुओं के उद्गार से संस्थाओं के सदस्यों का मनोबल बढा है तथा भविष्य में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की पारम्परिक प्रस्तूती के लिए उत्साह मिला है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल