फॉलो करें

जेसीआई नौगांव राॅयल्स द्वारा दो नालंदियन कीर्तिमान

79 Views

नौगांव 18 अगस्त। पूर्वोत्तर भारत, पहाड़ियों की हरीभरी वादियों के प्रदेश से विशाखपत्तनम जहां भारत माता के चरण पखार रहे समुंद्र देव के पास ज्ञान की अभिवृद्धि करने जेसीआई जोन 25 की शाखा जेसीआई नौगांव राॅयल्स की अध्यक्ष जेसी निशा अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष जेसी डा. पुजा बंका ने पूर्वोत्तर का प्रतिनिधित्व किया तथा भारतीय जेसीस द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता में शीर्ष प्रशिक्षण कार्यशालाओं में एक नालंदा – नेशनल एकेडमी ऑफ लीडरशिप एंड एडमिनिस्ट्रेशन में अंश ग्रहण किया। त्रि-दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यशाला में भारत ही नहीं एशिया के अन्य देशों से भी प्रतिनिधि अंश ग्रहण करते हैं। वर्षभर में एक बार होने वाली नालंदा कार्यशाला में प्रशिक्षार्थी हेतु आये आवेदनों में से सिर्फ 100 प्रशिक्षार्थी का ही चयन कर अंश ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त होता हैं। इस वर्ष विशाखपत्तनम में दिनांक 12 से 15 अगस्त 2023 तक नालंदा कार्यशाला आयोजित हुई। जेसीआई वालंटियर के आतिथ्य में आयोजित इस एकेडमी के मुख्य कोच पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसीआई सेनेटर ए. वी. वमनकुमार तथा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसीआई सेनेटर प्रोफेसर डाo शुभ्रमण्यम् तथा सहायक कोच जेसीआई सेनेटर प्रज्ञा मेहता तथा जेसीआई सेनेटर एडवोकेट दिनेश ए. थे। नालंदा कार्यशाला में अंश ग्रहण एवं एकेडमिक शिक्षा में पारंगत की सर्टिफिकेट प्राप्त करने पर  जोन 25 तथा जेसीआई परिवार ने जैसी निशा अग्रवाल तथा जैसी डा. पुजा बंका को शुभकामनाएँ दी । जेसीआई नौगांव  राॅयल्स से नालंदियन बनने वाली सदस्यों का जेसीस जोन  के प्रथम नालंदियन जेसीआई सेनेटर रमेश कुमार चांडक ने हार्दिक अभिनन्दन करते हुए नार्थ ईस्ट नालंदियन परिवार में उत्तरोत्तर वृद्धि पर खुशी जताते हुए इसका सुलाभ पुरे पूर्वोत्तर को मिले की कामना जताई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल