56 Views
चंद्र शेखर ग्वाला लखीपुर २१जुन : लखीपुर विधानसभा क्षेत्र का विन्नाकांदी स्थित जोगाई मथुरा हायर सेकेंडरी स्कूल में भी १० वां विश्व योग दिवस पुरे उत्साहपूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर योग के आवश्यकता व उपकारिता पर विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य शिल्पजीत पाल एवं योग प्रशिक्षण प्राप्त बांग्ला शिक्षक सौरभ दास ने अपना विचार व्यक्त किये। शिल्पाजीत पाल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024 पर अपने भाषण में इस वर्ष की थीम ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ है। उन्होंने आगे बताया कि सभी को स्वस्थ रखने के लिए नियमित योग करना आवश्यक है , योग अभ्यास से व्यक्ति स्वयं को स्वस्थ एवं सक्रिय रखता है।
एक स्वस्थ एवं समृद्ध समाज के निर्माण के लिए छात्र समाज को आगे आने का अपील किया ।सौरव ने अपने भाषण में कहा कि योग अभ्यास के माध्यम से मन और शरीर को एकजुट करता है, खुद को मजबूत कर आगे बढ़ने की सलाह देते हैं। तत्पश्चात विद्यालय परिसर में आसन-व्यायाम-प्राणायाम आदि योगाभ्यास का प्रदर्शन विद्यालय के विद्यार्थियों के अतिरिक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं में रामनाथ ग्वाला , सेनावी सिंह, अनिता सिंह, कृष्णावतीसिंह, संजीता सिंह, नीलोत्पल पाल, देवब्रत बनिक, रंजीत दास, विश्वजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।