39 Views
गोपेश्वर, 9 जुलाई। जोशीमठ से डेढ़ किलोमीटर पहले पहाड़ी से भारी बोल्डर आने से बदरीनाथ हाईवे वे पर मंगलवार को अवरूद्ध हो गया है। मार्ग बंद हाेने से हाईवे के दोनों ओर यात्रियों और स्थानीय लोगों के वाहन फंस गए हैं। सूचना मिलते ही सरकारी अमले ने पहाड़ी से आये बोल्डरों हटाये जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। अधािकारियाें की मानें ताे शीघ्र ही हाईवे को यातायात के लिए खाेल दिया जाएगा। जिला सूचना अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जोशीमठ के पास पहाड़ी से भारी बोल्डर आने से बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया है। जिसे खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है।