83 Views
नई दिल्ली. विश्व कप क्रिकेट में टीम इंडिया का विजयी रथ जारी है. अब रोहित ब्रिगेड का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से 22 अक्टूबर को धर्मशाला में होगा. न्यूजीलैंड से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया है. बोर्ड ने बताया है कि हार्दिक स्कैन के बाद हार्दिक को रेस्ट करने की सलाह दी गई है. इसके चलते भारतीय टीम के उपकप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले बड़े मैच को मिस करेंगे. हार्दिक भारतीय टीम के साथ धर्मशाला नहीं जाएंगे.