85 Views
गणतंत्र दिवस के अवसर पर टीम वन फाउण्डेशन के तत्वाबधान में द्वारबंद में मेगा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। दिन भर चले रक्तदान शिविर में ४० लोगो ने रक्त दान किया। शिविर में रक्तदान करनेवाले सभी को अल्पाहार का व्यवस्था किया गया था।
शिविर में टीम वन फाउण्डेशन किया। शिविर में टीम वन फाउण्डेशन के अध्यक्ष तथा रोजकान्दी चायबागान के महाप्रबंधक ईश्वर भाई उभाडिया , द्वारबंद आंचलिक पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र तिवारी, अरिजित गोस्वामी आदि उपस्थित थे। शिविर को चलाने में द्वारबंद ग्राम विकास संघ, युवा दर्पण संस्था, लोहारबंद ने सहायता किया।