फॉलो करें

ठगी बाबा नें लुटा बिनोद गुप्ता का एक लाख रूपये

68 Views

कोकराझार, 19 अप्रेल- कोकराझार जिले के फकीराग्राम के भेंडारपट्टी से ठगी बाबा नें लुटा एक लाख रूपये।कोकराझार जिले के फकीराग्राम थाना अंतर्गत भेंडारपट्टी के बिनोद गुप्ता के घर मे दो साधू पहुचे। बिनोद गुप्ता जो की पेसे से ट्रेन मे होकर का काम करने वाला गरीब लड़का है। साधु बाबा नें कई चमत्कार दिखाए ओर उन्हें कहे की हम कामाख्या धाम जाएंगे हमें कुछ दाछिना दीजिये उन्होंने बाबा को दस रूपये दिए इसके बाद बाबा नें कहा की बेटा तुम्हारे घर मे जो रूपये है उसे लाओ मैं उसे डबल कर दूंगा बिनोद गुप्ता नें कहा की मैं अपने बेटी के इलाज के लिए एक लाख रूपये रखा हूँ। बाबा नें कहा लाओ तो रूपये बाबा को ला कर दे दिया बाबा नें एक साड़ी मांगा ओर रूपये को साड़ी मे बाँध दिया ओर बाबा नें कहा की इस सारी को आज मत खोलना नहीं तो तुम अपंग हो जाओगे। ओर दोने बाबा वहा से चले गये एक घंटे बाद जब साड़ी को खोल कर देखा तो उसमे से एक रुद्रास का मला ओर दो आम थे पैसा तो ठगी बाबा ले कर भाग गये। इस घटने के बाद से घर वालों का रो रो कर बुरा हात है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल