शिवकुमार शिलचर16 अक्टूबर: धोलाई विधान सभा क्षेत्र के नरसिंहपुर बिकाश खंड के अंतर्गत डर्बी गांव पंचायत के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं में घोटाले को लेकर विगत रविवार को गांव पंचायत कार्यालय के समीप सौ से अधिक जनताओ ने जीपी पंचायत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दिन स्थानीय समाजसेवी रामसिंहसन ग्वाला ने डर्बी जीपी पंचायत प्रदीप कानू के घोटाले को उजागर करते हुए बताया कि डर्बी जीपी में जितना भी उनायनमुलक कार्य हुआ है, लगभग सभी में घोटाला है। पंचायत कर्मियों की मिली भगत से गरीब जनता को सरकारी उन्नयनमुलक योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है। जिसको सरकारी सुविधा मिलना चाहिए उपयुक्त व्यक्ति को न देकर पंचायत अपने करीबी लोग, रिश्तेदारों को दे रहा है। विगत पांच सालो में डर्बी गांव पंचायत में उन्नयन बिलकुल न के बराबर है। पंचायत प्रदीप कानू गांव सभा न करके घर सभा के माध्यम से प्रधान मंत्री आवास योजना, अरुणोदय प्रकल्प सहित, विभिन्न योजनाओं को अपने करीबी व रिश्तेदारों को आवंटित किया है। यह सब घोटाले को तथ्य सहित जिलाधिकारी के समीप ज्ञापन दिया जायेगा।उन लोगो का कहना है। अंत में गांव पंचायत से नाराज जनता प्ले कार्ड लेकर प्रदीप कानू मुर्दाबाद के नारों सहित जुलूस भी निकाला और जीपी कार्यालय के सामने उनका पुतला भी जलाया। इस दिन प्रतिवादी सभा में मुख्य रूप से उपस्थित थे बंधन बरेठा,अर्जुन ग्वाला, भरतलाल पासी, रेनू भूमिज, बिस्वजीत मोदीकोरा, सूरज नाथ ग्वाला, जोतिर्मय पुरकायस्थ, गोलाप यादव, शांति उपाध्याय व अन्य लोग उपस्थित थे।
