फॉलो करें

डाॅ उषा तिवारी ने चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत का किया प्रतिनिधित्व

79 Views
गया, 12अगस्त (अनिल मिश्र)। दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय(सीयूएसबी)के शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ उषा तिवारी ने चीन के चेंगदू में 28जुलाई से 8अगस्त के बीच आयोजित 31वें वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया। डाॅ उषा तिवारी को एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआइयू)द्वारा महिला तीरंदाजी टीम के आकस्मिक प्रबंधक  के रुप में नियुक्त किया गया था। वर्ल्ड  यूनिवर्सिटी गेम्स में डाॅ उषा तिवारी दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय से अपने देश भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली अकेली प्राध्यापक रहीं हैं। स्वदेश लौटने के बाद डाॅ तिवारी ने बताया कि एआइयू सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत एक पंजीकृत सोसायटी है। इसके सदस्य भारतीय विश्वविद्यालय हैं। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा एआइयू को अनुदान दिया जाता है। एआइयू का खेल प्रभाग अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट के साथ-साथ विश्व विश्वविद्यालय खेलों (वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज गेम्स)को प्रायोजित करता है। उन्होंने बयाया कि भारत एफआइएसयू वर्ल्ड युनिवर्सिटी गेम्स 2023में अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26पदकों में 11स्वर्ण, 5रजत और 10कांस्य पदक के साथ सातवें स्थान पर रहा। भारतीय तीरंदाजों ने  प्रतियोगिता में 3स्वर्ण सहित 7पदकों का योगदान दिया। डाॅ उषा तिवारी के अनुसार भारत ने 1959से अपनी शुरुआत से लेकर अब तक वर्ल्ड युनिवर्सिटी गेम्स में कुल 18पदक जीते हैं। अतएव इस वर्ष 26पदकों को हासिल करना भारत के लिए एक गौरव की बात है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल