फॉलो करें

डिब्रूगढ़ में 171 वीं वाहिनी सीआरपीएफ ने हर्षोल्लास से मनाई बटालियन की 21 वीं वर्षगांठ 

38 Views
शहीदों की शहादत को याद करते हुए किया गया वीर नारियों तथा शहीदों के परिवार जनों का सम्मान
डिब्रूगढ़ ( असम ) , 11 अगस्त , संदीप अग्रवाल
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 171 वीं वाहिनी द्वारा गत दिनांक 09 अगस्त 2024 को अपनी बटालियन की 21 वीं वर्षगांठ ( स्थापना दिवस ) हर्षोल्लास के साथ मनाया गई। ज्ञात हो कि 171 वीं वाहिनी की स्थापना दिनांक-09/08/2004 को ग्रुप केन्द्र, दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) में हुई थी और परिचालनिक ड्यूटी हेतु वर्ष 2008 में बटालियन को दुर्गापुर पश्चिम बंगाल से डिब्रूगढ़ असम में तैनात किया गया । 171 बटालियन द्वारा अपने 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक-01/08/2024 से 09/08/2024 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत दिनांक- 01/08/2024 को “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन करके किया गया। इसके उपरांत दिनांक-02/08/2024 से 08/08/2024 तक प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रमों जैसे कि रक्तदान अभियान, तिरंगा बाईक रैली, अंगदान प्रतिज्ञा, विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता, मेला एवं स्वच्छता अभियान आदि का आयोजन किया गया। इसी क्रम में गत दिनांक-09/08/2024 को सांस्कृतिक संध्या तथा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के रंगघर प्रेक्षागृह में किया गया । इस सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि के रुप में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के श्री विजय कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज सिलीगुड़ी शामिल हुए। सांस्कृतिक संध्या के शुरुआती क्रम में श्री राम नारायण चौधरी, द्वितीय कमान अधिकारी, 171 वीं बटालियन द्वारा मुख्य अतिथि हेतु स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया तथा वहां उपस्थित सभी लोगों को बटालियन के 21 वें स्थापना दिवस के अवसर पर हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया । तदोपरांत मुख्य अतिथि महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत बल के जवानों द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति करके की गयी। इसके बाद श्री समीर कुमार श्रीवास्तव, कमाण्डेन्ट-171 वीं बटालियन द्वारा बटालियन के 21वें वर्षगांठ में शामिल होने हेतु हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करने के साथ-साथ 171 वीं बटालियन के इतिहास तथा बटालियन द्वारा विभिन्न परिचालनिक, प्रशासनिक एवं जनकल्याणकारी क्षेत्र में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में सभी को अवगत कराया गया। इसके बाद श्री विजय कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज सिलीगुड़ी (मुख्य अतिथि महोदय), श्रीमति रुचि श्रीवास्तव ( धर्मपत्नी श्री समीर कुमार श्रीवास्तव, कमाण्डेन्ट-171 बटालियन सीआरपीएफ )  एवं अन्य अतिथि गणमान्यों द्वारा 171 वीं वाहिनी के क्षेत्राधिकार में आने वाले शहीदों की वीरनारियों तथा उनके परिवार जनों को सम्मानित किया गया। तदोपरांत लगातार 2 घंटे तक छोटे-छोटे बच्चों, महिलाओं तथा बल के जवानों द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्यों एवं संगीतों जैसे कि बिहू, आदिवासी नृत्य, देश भक्ति गाने, भांगड़ा आदि की प्रस्तुति दी गयी, जिसने सभी का मन मोह लिया तथा सभी लोग मनोरंजन से सराबोर हो गये। कार्यक्रम में डिब्रूगढ़ के प्रसिद्ध एंकर आर्टिस्ट विकास राज शर्मा ने अपनी सहयोगी एंकर के साथ शानदार एंकरिंग करते हुए सभी की वाह वाही बटोरी | विकास ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे लगातार पांचवीं बार 171 वीं बटालियन के स्थापना दिवस कार्यक्रम में एंकरिंग करने का मौका मिला है | विकास ने अपनी एंकरिंग से उपस्थित सभी में देश प्रेम की भी भावना जागृत करने का प्रयास किया |
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान श्री समीर कुमार श्रीवास्तव, कमाण्डेन्ट-171वीं वाहिनी द्वारा अतिथिगणों को सम्मानित किया गया तथा 171 बटालियन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को बेस्ट प्रोफॉर्मर ट्रॉफी प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन के समय श्री समीर कुमार श्रीवास्तव, कमाण्डेन्ट, महोदय, 171 वीं वाहिनी द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों यथा मुख्य अतिथिगण, अन्य अतिथिगण, अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, जवानों एवं उनके परिवारों को कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि महोदय द्वारा भी अपने दिल की गहराईयों से 171 वीं बटालियन की 21 वीं वर्षगांठ की ढ़ेरो सारी बधाईयां एवं शुभकामनायें दी गयी साथ ही 171 वीं बटालियन सीआरपीएफ द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा एवं सराहना भी की गयी । इस अवसर पर श्री संजय मरवण (द्वितीय कमान अधिकारी), श्री राजेश कुमार (उप कमाण्डेन्ट), श्री यश पॉल (उप कमाण्डेन्ट), श्री सुधीर कुमार दुबे (सहा०कमा०), अन्य अधिकारीगण एवं अधीनस्थ अधिकारीगण उपस्थित रहे तथा सभी लोगों को अभिवादन एवं हार्दिक स्वागत किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल