फॉलो करें

डिब्रूगढ में एकल अभियान प्राथमिक शिक्षा ऊपरी असम भाग – १ के पांच दिवसीय क्षमता विकास वर्ग का समापन

61 Views
डिब्रूगढ , १४ जून २०२३ , संदीप अग्रवाल
एकल अभियान प्राथमिक शिक्षा ऊपरी असम भाग 1 के पांच दिवसीय क्षमता विकास वर्ग का आयोजन डिब्रूगढ़ के ज्योतिनगर अंचल स्थित श्री हरि कथा प्रशिक्षण केंद्र में गत दिनांक 8 जून से 12 जून तक किया  गया , जिसके समापन कार्यक्रम का आयोजन ज्योतिनगर कार्यालय में किया गया | उक्त क्षमता विकास वर्ग में तिनसुकिया , डिब्रूगढ , धेमाजी और लखीमपुर जिले से कुल 45 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लेकर सात विषयों क्रमशः भाषा ज्ञान , अंक ज्ञान , सामान्य ज्ञान , हस्तशिल्प , संस्कार शिक्षा , स्वास्थ्य शिक्षा एवम शारीरिक शिक्षा आदि के साथ पंचमुखी योजना पर प्रशिक्षण ग्रहण किया | ये आगामी दिनों में उपरोक्त जिलों के विभिन्न संच में आचार्य प्रशिक्षण वर्ग में आचार्यों को प्रशिक्षण देंगे | इनसे प्रशिक्षण लेकर सभी आचार्य – आचार्याएं अपने अपने एकल विद्यालयों में छात्र – छात्राओं को प्रशिक्षित करेंगे | इस वर्ग का उद्देश्य प्रशिक्षार्थियों की कार्यक्षमता विकसित कर उनमें संगठन की योग्यता संपन्न कर कुशल संगठक बनाना था |
उक्त क्षमता विकास वर्ग में डिब्रूगढ़ और लखीमपुर जिले के विभाग प्रचारक कन्नन जी ने मातृ संगठन विषय पर बौद्धिक प्रदान किया , साथ ही ऊपरी असम भाग १ के कोषाध्यक्ष राधेश्याम ढंढ ने भारत के गौरवमयी इतिहास और रमेश लिंबु ( पूर्वोत्तर प्रभाग के प्रभाग अभियान प्रमुख ) ने अभियान के विषय में सत्र लिया |
मुख्य शिक्षक के रूप में पूर्वी संभाग के  प्राथमिक शिक्षा प्रमुख अजीत तांती ने सत्र लिया | पूर्वोत्तर प्रभाग के श्री हरि कथा योजना प्रमुख सुनील तांती ने संस्कार विषय पर सत्र लिया | पूर्वोत्तर प्रभाग के प्रभाग कार्यालय प्रमुख तिलेश्वर कुर्मी ने आचार्य डिजिटल एप्प / कार्यकर्ता एप्प के बारे में सत्र लिया | पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग अभियान प्रमुख अजय मिपुन ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए सत्र लिया | पूर्वी पूर्वोत्तर संवाद प्रमुख निपेन सोरेन समापन कार्यक्रम में उपस्थित थे | इस पांच दिवसीय क्षमता विकास वर्ग के दौरान श्री हरि सत्संग समिति ( ऊपरी असम भाग समिति ) के अध्यक्ष सुशील गोयंका ने भी पहुंचकर प्रशिक्षार्थियों का मार्गदर्शन किया |
समापन कार्यक्रम में ऊपरी असम भाग – १ के भाग अध्यक्ष शरद हंसारिया , कोषाध्यक्ष राधेश्याम ढंढ, भाग महिला समिति की पूर्व अध्यक्षा कविता हंसारिया , डिब्रूगढ अंचल के अध्यक्ष डॉ महेश जैन , डिब्रूगढ अंचल महिला समिति की मार्गदर्शक तथा एकल ग्राम संगठन , पूर्वोत्तर प्रभारी इंदु जी देवड़ा , महिला समिति की अध्यक्षा श्रुति केजरीवाल , सचिव सारिका मोदी , कोषाध्यक्षा कांता अग्रवाल , महिला समिति की अन्य सदस्य , एकल डिब्रूगढ़ अंचल संवाद प्रभारी एवम पत्रकार संदीप अग्रवाल , सुमित मुंडा ( भाग अभियान प्रमुख , ऊपरी असम भाग ( 1 )  , रीना बोरगोहाई ( भाग प्राथमिक शिक्षा प्रमुख , ऊपरी असम भाग ( 1 )  , अभिजीत दास ( भाग ग्राम स्वराज प्रमुख , ऊपरी असम भाग ( 1  ) , सूरजमनी भूमिज ( अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख , तिनसुकिया अंचल ) , लविन घटवार ( अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख , डिब्रूगढ अंचल ) , दीपेन डोले (  अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख , धेमाजी अंचल ) , रंजीता मगर ( अंचल  प्राथमिक शिक्षा प्रमुख , लखीमपुर ) एवम  डिब्रूगढ अंचल अभियान प्रमुख कलिता नंद सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे | कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों के आसान ग्रहण से हुआ | सभी ने मिलकर तीन बार ” ॐ ” कार मंत्र का जाप किया | अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया | भाग प्राथमिक शिक्षा प्रमुख द्वारा प्रतिवेदन पाठ और प्रशिक्षार्थियों द्वारा वर्ग का अनुभव साझा किया गया | एक प्रशिक्षार्थी बहन जया कुमार द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया | इस समापन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित केंद्रीय सह प्रशिक्षण प्रमुख सनत कलवार ( शिलचर ) ने क्षमता विकास वर्ग के संदर्भ में सभी को बताया , वहीं रमेश लिम्बू ने एकल अभियान की जानकारी सभी के समक्ष रखी | सुरजमनी भूमीज द्वारा पूर्णता मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ | कार्यक्रम का संचालन अभिजीत दास ने किया | यह जानकारी एकल डिब्रूगढ़ अंचल के संवाद प्रभारी संदीप अग्रवाल द्वारा दी गई है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल