फॉलो करें

डॉ सुजीत तिवारी के सम्मान में चांदखीरा में विशाल कार्यक्रम आयोजित

212 Views

आज बराकवैली चाय जनगोष्टी द्वारा हमारे चाय जनगोष्टी के गर्व, दिवान ग्रुप चाय बागान के होनहार संतान तथा करीमगंज कॉलेज के पदार्थ विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापक डा. सुजीत तिवारी को असम सरकार द्वारा उनके शोध कार्य के लिए राज्यिक पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर उनको सम्मान प्रदान हेतु चांदखीरा स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑडिटोरियम होल में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस भव्य समारोह आयोजन समिति के सभापति मैदली गांव पंचायत के सभापति अंतू वाल्मीकि दास और आयोजन समिति के संपादक युवा नेता विश्वजीत ग्वाला थे। इस समारोह में पाथरकंडी के वर्तमान कर्मवीर विधायक कृष्णेन्दु पाल मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान थे तथा अन्य मुख्य व्यक्ति वर्ग मिजोरम यूनिवर्सिटी के हिंदी विभाग के अध्यापक डा. रतन कुमार, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर मुकुंद लाल कोईरी, चाय जनगोष्टी के विशिष्ट व्यक्ति वर्ग यथा चांदखीरा गांव पंचायत के सभापति अनिल कुमार त्रिपाठी, करीमगंज जिला परिषद के चेयरपर्सन श्रीमती विमला रानी शुक्लबैद, पाथरकांदी जिला परिषद सदस्य शांतिलाल सिन्हा, लोहायरपुआ जिला परिषद सदस्य सहेली दे, लोहाइपोआं ब्लॉक प्रेसिडेंट श्याम आकुड़ा, विभिन्न गांव पंचायत के सभापति/ अंचलिक पंचायत सदस्य तथा प्रमुख बागान पंचायत , यूनियन के जनरल काउंसिल के मेंबर तथा और अनेको चाय बागान के गण्य मान्य व्यक्ति वर्ग उपस्थित थे। सभा में कुल उपस्थिति संख्या लगभग 1000 था। सभा की शुरुआत प्रास्ताविक वक्तव्य शिक्षक सूरज कुमार कानू द्वारा प्रारंभ हुआ। समारोह के माध्यम से डा. सुजीत तिवारी सर को संवर्धना और सम्मान प्रदान किया गया। इस समारोह में चाय बागान से जुड़े विभिन्न समस्याओं के बारे में उपस्थित अतिथि आलोक पात कीऐ। इस समारोह में पाथरकांदी के वर्तमान कर्मवीर विधायक कृष्णेन्दु पाल द्वारा चाय बागान के लोगों को भूमि के पट्टा वितरण की सूचना भी हुई। विधायक महोदय वर्तमान सरकार द्वारा चाय बागान के हित से जुड़ी हुई विभिन्न प्रकल्पों को बारे में सबको अवगत किया और विधायक महोदय चाय बागान तथा चाय बागान के लोगों के उन्नयन के लिए हमेशा साथ हैं और रहेंगे यह सबको ज्ञात किया। सच में विधायक महोदय जी का जितने भी तारीफ की जाए चाय बागान के हित के बारे में उतनी कम पड़ जाएगी । उनके कार्यकाल में चाय बागान में शिक्षा के क्षेत्र में तीन मॉडल हाई स्कूल संपूर्ण और दो मॉडल हाई स्कूल का काम शुभारंभ हो रहा है । चाय बागान के गली के रास्तों आज पक्की रास्ते में परिणत हो चुकी है , दो हेल्थ सेंटर चाय बागान में हुए हैं। पाथरकांदी विधानसभा के हर चाय बागान में एक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। बराकवैली चाय जनगोष्टी द्वारा चाय बागानों में चल रहे हैं विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु सबको एकजुट होकर काम करने की बात रखी गई। पूरे कार्यक्रम का संचालन बाबुल रविदास ने किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल