20 Views
गुवाहाटी, 12 नवंबर (हि.स.)। गुवाहाटी की पान बाजार पुलिस ने ड्रग्स के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लखटकिया में दो नंबर रेलवे गेट के पास चलाए गए अभियान के दौरान तस्कर को 11 प्लास्टिक के छोटे-छोटे डिब्बे में भरकर रख गए 15.58 ग्राम हेरोइन, चार खाली सीसी, एक सिरिंज और नगद रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान सोनपुर निवासी श्रीनजय डे (31) के रूप में की गई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।