घाटी के लखीपुर क्षेत्र के जिरिघाट इलाके के हौकी पुंजी से काछाड़ एस टी एफ तथा सोनाइ थाना के ओ सी मनोज राजबंसी एवं जिरिघाट थाना के ओ सी राणा कुमार नाथ के संयुक्त प्रयास से लालपिंग लोम मार नाम के एक स्कुटी सवार शख्स का तलाशी लिए जाने पर उसके पास छह साबुन का डिब्बे में कुल 78 ग्राम हीरोइन बरामद किया गया।