26 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 24अगस्त:चंद्रयान 3 की सफलता के बाद इसरो में कार्यरत तिनसुकिया की बहू निधि शर्मा के शहर तीन नंबर वार्ड स्थित निवास स्थान एवं पुरे तिनसुकिया में खुशी की लहर आ गई ।मालूम हो कि निधि शर्मा इससे पहले चंद्रयान-2 के अभियान में भी शामिल थी ।निधि शर्मा तीन नंबर वार्ड राजा अली रोड निवासी दीपक दे एवं शिखा दे की पुत्रवधू तथा दिवाकर देव की पत्नी है। 2019 में दिवाकर एवं निधि का विवाह सूत्र में बंधे थे गत 10 वर्ष से निधि इसरो के लिए कार्यरत है ।पति दिवाकर देव बेंगलुरु में कार्यरत है। वर्तमान समय में 5 महीने की गर्भवती होने के बावजूद निधि ने दिन रात चंद्रयान 3 के लिए काम किया।निधि के सास ससुर तिनसुकिया निधि पर गौरव महसूस कर रहे हैं।