33 Views
डिब्रूगढ़, 17 अगस्त 2023, संदीप अग्रवाल
संपूर्ण भारत वर्ष में धर्मनगरी तिनसुकिया ( असम) की पावन धरा पर दूसरी बार आगामी 18 सितंबर से 26 सितंबर तक आयोजित होने वाले नौ दिवसीय सवा करोड़ अखंड जाप ” श्री श्याम वैदिक अखंड महायज्ञ ” के आयोजन के संदर्भ में डिब्रूगढ़ में श्याम भक्तों के साथ एक सभा का आयोजन गत 15 अगस्त को मारवाड़ी पट्टी निवासी श्री कृष्ण मुरारी जसरासरिया ( अजय जसरासरिया) के निवास पर किया गया |

सभा के दौरान ” श्री श्याम वैदिक अखंड महायज्ञ ” के निमंत्रण पत्र का भी विमोचन किया गया | सभा के अंत में सभी ने मिलकर हनुमान चालीसा पाठ, भजन आदि गाये |
ज्ञात हो कि इस नौ दिवसीय महायज्ञ में कलश यात्रा, अखंड महायज्ञ, अखंड जाप, मनमोहक दरबार, अखंड ज्योत, भजन कीर्तन आदि विशेष आकर्षण रहेंगे | मानव कल्याण पूजा भवन, तिनसुकिया में आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम में आयोजन समिति द्वारा अधिक से अधिक श्याम भक्तों से सपरिवार उपस्थित रहने की कामना की गयी है |