21 Views
दुमदुमा 29 सितंबर : दुवारमारा के स्थानीय जनता ने वनांचल में कुंदा लेने आए दोनों वाहनों को पकड़ा । दुवारमारा के संरक्षित वनांचल से राज्यिक पेड़ हुलुंग कुंदा लेने के लिए दोनों वाहन आए थे । पकड़े गए वाहन न . AS -22 CC-6026 और AS-23 DC-3029 है । स्थानीय जनता को आते देख काठ व्यवसायी पलायन कर गए । घटनास्थल पर वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित होकर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। स्थानीय जनता और दल संगठनों ने आरोप लगाया है कि अंचल में चोरी छिपे काठ का तस्करी वन विभाग के मिली भगत से किया जा रहा है । सरकार से जंगलों की अंधाधुंध कटाई को रोकथाम के साथ वन संरक्षण के नियमों को कड़ाई से पालन करने की मांग की है।