फॉलो करें

तिनसुकिया जिला पेंशाक सिलाट एसोसिएशन द्वारा पदक जीतकर आने वाले खिलाड़ीयो का अभिनंदन

110 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती,21जुलाई- तिनसुकि-या जिला पेंशाक सिलाट एसोसिएशन में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों द्वारा गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित छठे नार्थ ईस्ट पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक जीतकर तिनसुकिया जिले का रोशन करने का काम किया है। तिनसुकिया जिला पेंशाक सिलाट एसोसिएशन द्वारा  उत्कृष्ट प्रदर्शन पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज लॉ कॉलेज रोड स्थित अपने प्रशिक्षण केद्र पर एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह मे तिनसुकिया जिला पेंशाक सिलाट एसोसिएशन की अध्यक्षा सुजाता खेतान,महासचिव एवं प्रशिक्षण मनोज कलवार,मुख्य कोच गुनगुन यादव,लायंस क्लब ऑफ तिनसुकिया के द्वितीय उपाध्यक्ष के.के गुप्ता,ओमेगा स्कूल के प्रिंसिपल बिकाश छेत्री,विश्व हिंदू महासंघ तिनसुकिया जिला समिति के अध्यक्ष दिलीप शर्मा,डाइट फाउंडेशन के निदेशक समीर कुमार,समाजसेवी धर्मेंद्र शर्मा सहित पदक जीतने वाले खिलाड़ी एंव खिलाड़ियों के अभिभावक उपस्थित थे। इस अभिनंदन समारोह के दौरान स्वर्ण,रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मैडल प्रशस्ति पत्र और दुपट्टा प्रदान कर सम्मानित किया गया।वही खिलाड़ीयो के अभिभावकों को भी दुपट्टा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मालूम हो कि तिनसुकिया जिला पेंशाक सिलाट एसोशिएशन के खिलाडियों ने गत 12 जुलाई से 14 जुलाई तक गुवाहाटी में सरुसाजय इंडोर स्टेडियम में आयोजित छठे नॉर्थ ईस्ट पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था।उक्त चैंपियनशिप में 8 स्वर्ण पदक,9 रजत पदक और 7 कांस्य पदक हासिल कर तिनसुकिया जिला पेंशाक सिलाट एसोशिएशन के साथ साथ अपने अभिभावकों और जिले का नाम रोशन करने का काम किया था। छठे नार्थ ईस्ट पेंशाक सिलाट चैंपियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी में जुवेल बरुआ,लेहाना बोरा,अयान गोगोई,प्रशांत बरुआ,आदित्य महतो,पल्लबी गोर,मोहिनी प्रधान, गुड्डी राजपूत और कांस्य पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों में प्रभाकर दास,रोहित बारहोई,देवांशी बेरिया,राकेश तैद,रोहित साह,कृष्णा साह,जिमसी नेउग,जेस्था नेउग,श्रीमोयी दास तथा कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ीयो में प्राणजीत बोरा,हेमा ज्योति ब्रह्मा,वियोलीना सोनोवाल,बास्तब गोहाई,दिब्या ज्योति बोरा,चेतना शर्मा और पुलकित गोगोई का नाम शामिल है। इस आशय कि जानकारी पेंशक सिलात के प्रशिक्षक मनोज कलवार द्वारा दी गई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल