आज तिनसुकिया जिला सांवादिक संस्था के सभापति अनुज कलिता, उप सभापति कमल तालुकदार, सचिव रणाजोति नेऊग के द्वारा गठित प्रतिनिधिमंडल ने तिनसुकिया जिला उपायुक्त को छःसुत्री स्मारक पत्र सौपा। स्मारक पत्र में गरीबी रेखा से नीचे के पत्रकारों को परिवार जनों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून 2013 के अधीन में लाना ।अटल अमृत योजना और आयुष्मान भारत योजना में आर्थिक रूप से पिछड़े पत्रकारों को प्रधानमंत्री आवास योजना गृह प्रदान करना । भूमिहीन पत्रकारों को सरकारी भूमि आवंटन। पत्रकारों के लिए जन सहयोग विभाग द्वारा लोगों प्रदान कर अति शीघ्र पत्रकारिता सेे ना जुड़े व्यक्ति के प्रेस लिखने पर करवाई करें। पत्रकारों के संतानों के लिए सरकारी निकायो में आसन सुरक्षित इत्यादि प्रस्तावो का स्मारक पत्र सौंपा गया।