30 Views
तिनसुकिया प्रेरणा भारती 1 अक्टूबर: तिनसुकिया जिले का 35वां स्थापना दिवस अवसर पर सदिया महकमा प्रशासन, सदिया जिला पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग,क्रीड़ा सहित अन्य विभागों द्वारा संयुक्त रूप से साइकिल रैली का आयोजन किया गया।साइकिल रैली प्रातः 5 बजे चपाखोवा सार्वजनिक खेल के मैदान से आरंभ होकर डॉ. भूपेन हजारिका बसेतु तक गई।जिसका शुभ उद्घाटन सदिया महकमा के अतिरिक्त जिला आयुक्त तथा प्रभारी महकमाधिपति मानस ज्योति नाथ द्वारा हरि झंडी दिखाकर किया गया।उद्घाटन समारोह में सदिया राजस्व चक्राधिकारी जयदीप रजक, सहायक आयुक्त अंकित मित्र और सीमा गोगोई, ट्रेजरी अधिकारी अरुनाभ बरठाकुर,आपूर्ति विभाग के अधीक्षक शुभ राम लाहन, जनसंपर्क विभाग के कर्मचारी आयोजर रहमान और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।ईस कार्यक्रम की जानकारी जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।