30 Views
लोगों की शिकायतों के समाधान हेतु सभी विभाग विशेष शिविर में भाग लेंगे
तिनसुकिया, 18 दिसंबर: कल से पूरे राज्य में आरंभ होने वाले सुशासन सप्ताह के अवसर पर तिनसुकिया जिले के प्रत्येक राजस्व चक्र और विकास खंड के कार्यालय में प्रशासन गांव की ओर शीर्षक कार्यक्रम किया जायेगा।
यह कार्यक्रम 24 दिसंबर तक चलेगा और इस दौरान लोगों की सभी शिकायतों का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।तिनसुकिया जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि इस अवधि के दौरान प्रत्येक विकास विभाग के प्रतिनिधि प्रत्येक शिविर में उपस्थित रहकर लोगों की याचिकाओ को ग्रहण करेंगे और यथा संभव हो उनके समाधान की व्यवस्था करेगे।
केंद्र सरकार के इस विशेष कार्यक्रम के तहत जिले के चार राजस्व चक्र में शिविर लगेगा।जिसमे दुमदुमा, मार्घेरिटा,सदिया और तिनसुकिया राजस्व चक्र के साथ ही सात विकास खंड सदिया,इटाखुली,दुमदुमा, माकुम,मार्घेरिटा,सैखोवा और डिगबोई विकास खंड के खंड अधिकारी कार्यालय में शिविर के प्रभारी अधिकारी के रूप में दायित्व अर्पण किया गया है।वही सभी विभागों को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है। ऐसी प्रणाली से प्रशासन को लोगों के करीब लाने और लोगों की शिकायतों को हल करने में मदद मिलने का उम्मीद जताई गई है