17 Views
तिनसुकिया प्रेरणा भारती, 1 अक्टूबर: पी,एम, श्री केन्द्रीय विद्यालय तिनसुकिया मण्डल के अन्तर्गत विधालय में कला महोत्सव मनाया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरविंद अश्रिका एवं मानसी मल्लिक ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय विद्यालय संगठन के तिनसुकिया मण्डल की प्रभारी सहायक आयुक्त (एनजी) सरोजबाला देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण प्राचार्य एवं पी एम श्री तिनसुकिया केन्द्रीय विद्यालय के दिलीप सिंह भाटी ने दिया ।
कार्यक्रम की शुरुआत सिद्धिदाता गणेश बंदना से हुई और छात्रों के बीच नृत्य, संगीत, नाटक और चित्रांकन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
इस कार्यक्रम में तिनसुकिया मण्डल के अंतर्गत 6 केंद्रीय विद्यालयो क्रमशः केंद्रीय विद्यालय दुलियाजान, लोंगडिंग,मेऊ, तेजू,रोहिंग और मेजबान स्कूल तिनसुकिया केंद्रीय विद्यालय के 60 विद्यार्थियों ने विभिन्न कला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया।