वाणिज्यिक शहर तिनसुकिया मे कानु कल्याण ट्रस्ट एवं कानु भवन निर्माण समिति द्वारा कोविड-19 के नियम के तहत सादगी पुर्वक चिवडा पट्टी स्थित सिटी कॉलेज के सामने रामेश्वर साह( अधिवक्ता) के निवास स्थान पर गणीनाथ जी का पूजन का कार्यक्रम 4 सितम्बर शनिवार को करने का निर्णय लिया गया है। इस आशय की जानकारी कानु कल्याण ट्रस्ट एवं कानु भवन निर्माण समिति के सचिव मदन प्रसाद गुप्ता ने दी है।