फॉलो करें

तिलका भूवंडर रास्ते के पुल में आई दरार

188 Views

प्रे.सं.लखीपुर १३ जुलाई: लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के विन्नाकांदी विकास खंड पाबदा गांव पंचायत के अंतर्गत तिलका इलाके के भुबंनडोर गांव की मुख्य सड़क पर तिलका नाला पर लोक निर्माण विभाग का एक पुल है, जिसके  बीच में एक बड़ी दरार दिखाई देने से लोगों में दहशत फैली हुई है । स्थानीय लोगों ने दरार को चिह्नित कर राहगीरों को सावधान करने के लिए फटा हुआ हिस्सा पर लाल कपड़े का झंडा लगाकर रक्खा  है। गौरतलब है कि इस पुल से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की  वाहनों से आवाजाही लगा रहता है।  खासकर पुल के ठीक बगल में एक निम्न प्राथमिक विद्यालय है, जिसमें पढ़ने वाले बच्चों इसी पुल से होकर  स्कूल आते-जाते हैं। यदि पुल में आई दरार की मरम्मत नहीं की गई तो छोटे छोटे विद्यार्थियां कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। स्थानीय लोगों ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि यह आरसीसी पुल बड़े क्षेत्र की आवागमन का एकमात्र सहारा है। उन्होंने जल्द ही पुल में दरार की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग के साथ-साथ लखीपुर के विधायक कौशिक राय का ध्यान आकर्षित किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल