तीलभूम चाय बागान के टीला बाबू सुभाष ग्वाला का आकस्मिक निधन पाथरकांडी ग्वाला समाज के मार्गदर्शक तथा तिलभुम चाय बागान के टीला बाबू सुभाष_गोवाला जी का शनिवार को शिलचर मेडिकल कॉलेज में देहांत हो गया। लोगों ने आकस्मिक निधन को समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया। सह सचिव सुदीप गावाला ने बताया कि हमारे समाज के उन्नति के लिए उनसे कई बार मेरा बात चीत हुआ करता था लेकिन आज उनकी एक बात मुझे बहुत याद आ रहा है की “#पहले_समाज_फिर_मैं”।। पाथरकांडी ग्वाला समाज के सभापति रामनारायण गावाला, सचिव मौसम सिंह चौधरी तथा सह सचिव सुदीप ग्वाला व पाथरकांडी के भूतपूर्व विधायक मनीलाल गोवाला जी और बिभिन्न पदाधिकारीगण ने ईश्वर से उनकी दिव्य आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की।