तेयुप शिलचर का शपथ ग्रहण समारोह

0
163
तेयुप शिलचर का शपथ ग्रहण समारोह
साध्वीश्री संगीतश्री जी ठाणा चार के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद, शिलचर सत्र 2021-22 का अध्यक्ष व पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सानन्द सम्पन्न हुआ। भूतपूर्व अध्यक्ष मूलचन्द सांड ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज नाहर को शपथ दिलाई तथा अध्यक्ष पंकज नाहर ने अपने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
सभी पदाधिकारियों को सभा अध्यक्ष रतनलाल जी मरोठी, महिला मंडल मंत्री श्रीमती बबिता डागा, देवचंद जी बैद, मूलचन्द जी बैद व तेरापंथ महिला मंडल ने गीतिका प्रस्तुत कर बधाई व शुभकामना प्रेषित की।
सभा मंत्री तोलाराम गुलगुलिया ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि साध्वीश्री जी से मंगल आशीर्वाद प्राप्त कर परिषद नई ऊर्जा का संचार कर नई बुलंदियों को छुवे।आगे युवा शक्ति को कुछ मोटिवेशनल बातें बताते हुए कहा कि जो परिषद के भविष्य में मार्गदर्शन करेगी। युवा साथियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि आप कुछ रचनात्मक कार्य करें और निरन्तर प्रयासरत रहें, समय के प्रति जागरूक रहे, अपने कर्त्तव्यों व दायित्वों के प्रति हमेशा ईमानदार रहें, स्वयं व अन्य युवा साथियों को प्रोत्साहित करते रहे, हमेशा सकारात्मक सोच रखें, अनुभव रखने वाले किसी भी व्यक्ति से मार्गदर्शन लेने में संकोच नहीं करे।
साध्वीश्री संगीतश्री जी ने युवाओ को प्रेरणा देते हुए कहा कि युवा शक्ति सम्पन्न होते है। कारण उनके पास समय, श्रम व समझ तीनों होती हैं। आगे आपने कहा कि धर्मसंघ की सेवा करना प्रत्येक युवा शक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिये। अध्यक्ष पंकज नाहर ने अपने वक्तव्य में कहा कि आप सभी से परिषद को सहयोग की अपेक्षा रहेगी तथा आप हमारा मार्गदर्शन करते रहे ताकि हम धर्मसंघ की सेवा कर सकें। आगे आपने तेयुप, शिलचर की स्थापना के पिछले वर्ष 25 साल पूर्ण होने पर इस वर्ष तेयुप का रजत जयंती समारोह मनाने की घोषणा करते हुए पंकज मालू को इस समारोह का संयोजक नियुक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here