तेयुप शिलचर को मिला फिट युवा हिट युवा का सम्मान

0
93
तेयुप शिलचर को मिला फिट युवा हिट युवा का सम्मान
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 55वे राष्ट्रीय अधिवेशन उदयपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप जी कोठारी एवं संपूर्ण प्रबंधन मंडल द्वारा तेरापंथ युवक परिषद सिलचर को फिट युवा हिट युवा से सम्मानित किया गया । ये अधिवेशन उदयपुर के स्पेक्ट्रम रिसोर्ट में आयोजित हुआ । जिसमे तकरीबन 300 सदस्यों की उपस्थिति रही । तेयुप सिलचर अध्यक्ष  श्री पंकज कुमार नाहर  ने आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय एवं सम्पूर्ण टीम का इस अवसर पर हार्दिक आभार ज्ञापित किया।अध्यक्ष पंकज कुमार नाहर व उपाध्यक्ष श्री अशोक मरोटी ने कहा कि यह युवा शक्ति ही है जो हमे आज इस मुकाम पर लेके आयी है।अध्यक्ष ने बताया कि सिलचर परिषद को अभातेयूप के वार्षिक अधिवेशन में मिला ये दूसरा सम्मान है।इस सम्मान को पाकर तेयूप सिलचर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है साथ ही साथ ये सम्मान तेयूप सिलचर के सभी ऊर्जावान युवा साथियों को समर्पित करते हुवे कहा कि  सभी साथियों की मेहनत एवं शाखा प्रभारी श्री संजय जी नाहटा व भूतपूर्व अध्यक्ष श्री मूलचंद सांड , मंत्री श्री महावीर प्रसाद बैद संयोजक श्री पंकज कुमार मालू के मार्गदर्शन से ही संभव हुआ ।
यह जानकारी प्रचार प्रसार मंत्री लोकेश गुलगुलिया से प्राप्त हुई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here