13 Views
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद सिलचर द्वारा जैन भवन पर नेत्रदान जागरुकता एवं रक्तजाँच शिविर का आयोजन किया।
सामूहिक मंगलाचरण से कैंप को प्रारंभ किया गया। तेरापंथ सभा,तेरापंथ महिला मंडल,तेरापंथ प्रोफ़ेस्नल फ़ोरम के पदाधिकारियों और डॉक्टर श्रीहांस सिपानी ने परिषद के सदस्यों को प्रोत्साहित किया। शिविर मैं ६४ लोगो ने राक्त जाँच करवाया और ५१ लोगो ने नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा।