193 Views
संवादाता संतोष यादव खेरनी, ०८ अगस्त :- पश्चिम कार्बी आंगलांग जिले के काक परिषदीय क्षेत्र आठ नम्बर हामरेन के तेलहर में भारतीय जनता पार्टी की एक सभा का आज दिन के ११ बजे का आयोजन किया गया। सभा के आरंभ से पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के तस्वीरों पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया। उक्त सभा का संचालन जेंखा मूनसिपल बोर्ड के अध्यक्ष सारसिंग फांगचो ने किया। सभा का उद्देश्य व्याख्या और अतिथियो का परिचय हामरेन भाजपा मंडल कमेटी के सचिव जोयल तोकबी ने कराया। उक्त सभा में मुख्य अतिथि के रूप कार्बी आंगलोंग स्वायत्त शासित जिला परिषद का सार्वजनिक स्वास्थ्य अमित्रांयिकी विभाग के कार्यवाही सदस्य तथा आठ नं हामरेन परिषदीय क्षेत्र के एमएसी मंगलसिंग तिमुंग, उनके साथ पश्चिम कार्बी आंगलांग जिला भाजपा कमेटी के कार्यालय सचिव हारमन बे, आठ नं हामरेन परिषदीय क्षेत्र के प्रभारी बारी बेपी आठ नं हामरेन परिषदीय क्षेत्र के वीडीसी अध्यक्ष मोहन रँगफार, हामरेन टाउन कमेटी के अध्यक्ष बिरेन टिसो, हारलोंगसोरा लैम्प्स के अध्यक्ष पितर तिमुंग, जेंखा टाउन कमेटी के अध्यक्ष सारसिंग फांगचो, पश्चिम कार्बी आंगलांग जिला भाजपा किसान मोर्चा के सचिव आरसोन रंगहांग, भाजपा मंडल महिला मोर्चा के अध्यक्ष काबोंन इंगतिपी, हामरेन लेम्प्स के अध्यक्ष जयसिंग इंगति, हामरेन छेत्र के मत्स्य विभाग के सह लंगकीराम क्रो,
हामरेन क्षेत्र के २१ बूथकमिटि गांव के जनता और हामरेन परिसदिय क्षेत्र के अलग अलग वोटकेंद्र के भाजपा बुथ कमेटी के अध्यक्ष, सचिव और हामरेन परिषदीय क्षेत्र भाजपा कर्मीगण उपस्थित रहे। सभा के दौरान ईएम मंगलसिंग तिमुंग ने हामरेन परिषदीय क्षेत्र के गरीब किसानों को एक एक आटा पीसनेवाली मशीन, मत्स्य का पोना, सोलार लाइट, पानी उठाने के लिए होंडा निःशुल्क वितरण किया। आज के सभा को सम्बन्धित करते हुए ईएम तिमुंग ने कहा कि “भाजपा सरकार में ही सारी सुविधा उपलब्ध है। भाजपा सरकार ही गरीब लोगों को सुविधा प्रदान कर सकती है। जनता को सिर्फ भाजपा सरकार ही सरकारी नौकरी, सरकारी सुविधा उपलब्ध कराएगी। आम जनता को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया गया योजनाओ का सीधे सीधे लाभ उठा रहे हैं। साथ ही भाजपा दल में रहेंगे तो आगे भी लाभ उठा सकते हैं।”